दोस्तों इस पोस्ट में हम एक ऐसे तरीके के बारे में समझेंगे जिसका उपयोग करके हम फ्री में अपने Affiliate Links को प्रमोट करके अच्छी इनकम कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है अपना आज का टॉपिक-Best Way To Promote Affiliate Links For Free by YouTube
Affiliate Links क्या होता है, और ये हमें कैसे मिलता है,Affiliate Links से पैसे कैसे कमाते है
- Affiliate Links हम उस लिक को कहते है जिसके माध्यम से अगर कोई यक्ति खरीदारी करता है तो उसका कमिसन आपके पास आता है
- इसे एक उदहारण से समझते है
- जैसे आपने amazon पर कोई प्रोडक्ट देखा उसके बारे में जानने के बाद आपको लगा की इस प्रोडक्ट की तो मार्केट में बहुत डिमांड है
- आप Amazon के Affiliate member है
- तो आपने उस प्रोडक्ट के बारे में 10 लोगो को बताया जिसमें से 5 लोगो को उस प्रोडक्ट की जरुरत थी
- उन्होंने आपके बताये हुए लिंक से वो प्रोडक्ट खरीद लिया
- अब जैसे ही वो पेमेंट करते है उसके कुछ देर बाद आपके खाते में पैसा आ जाता है
- बस इतना ही सिंपल है Affiliate मार्केटिंग से पैसा कामना
- Affiliate Links हमें कैसे मिलता है
- आज के डेट में लगभग 90% कम्पनिया अपना Affiliate प्रोग्राम चलती है
- बस आपको साइट पर जाकर आपको रजिस्टर करना है और आपका एफिलिएट लिंक आपको मिल जायेगा
- ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करे
- जब आप इस प्रोसेस को फॉलो करते है तो आपको Affiliate link मिल जाता है
अपने Affiliate link को YouTube की सहायता से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुचाये
- सबसे पहले हमें YouTube पर अपना एक चैनल बनाना है
- YouTube पर आपको चैनल बनाने के बाद आपको एक YouTube Short वीडियो बनानी है
- उस वीडियो में आपको उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ खूबियों के बारे में बताना है
- और ये भी बताना है की ये प्रोडक्ट उनकी कैसे सहायता करेगा
- और वीडियो के Description में आपको प्रोडक्ट का Affiliate link लिखना है
- आपको वीडियो में भी बताना होगा की इस प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगा
- जब आप वीडियो बना लेते है उसके बाद शुरू होता है असली खेल
- ज्यादा से ज्यादा लोगो तक YouTube Shorts पहुंचने के लिए आपको अपनी शॉर्ट्स वीडियो को Viral करना होगा
इसे भी पढ़े:- WhatsApp के सहायता से अपने Affiliate link को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पहुचाये
YouTube Shorts को Viral करने का बेस्ट तरीका
YouTube Shorts को Viral करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप को फालो करना होगा
- 1:- आप जब अपनी वीडियो अपलोड करते है तब आपको वीडियो नाम में डिस्क्रिप्शन के साथ साथ आपको #Viral ,#youtubeShorts #todayviral #Shorts #viralShorts लिखना है
- 2:- उसके बाद आपको टैग में भी इन हैसटैग का इस्तेमाल करना है
- 3:-आपको अपने दोस्त के या किसी और के फोन से एक से दो बार पूरी वीडियो को देखना है 7 दिन तक
- दो बार से ज्यादा नहीं देखना है और वीडियो को पूरा देखना है
- बस इन सिंपल सी ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपके वीडियो को Viral होने का चांस 90 % हो जाता है
निष्कर्ष
अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपने Affiliate Link क्या होता है ,ये हमें कैसे मिलता है और कैसे YouTube की सहायता से हम अपने Affiliate link को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाते है (How To Viral Your YouTube Shorts ) के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी
- हमें आशा है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप जिस जानकारी के लिए हमारे पेज पर आये थे आपको वो जानकारी मिल गई होगी
- अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है
- अगर आप किसी और टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते है तो आप कमेंट करे हम आपक बहुत जल्दी आपको उस टॉपिक के ऊपर आर्टिकल प्रोवाइड करा देंगे।
- आपका दिन मंगलमय हो
- भगवान करे आपका आज कोई रुका हुआ काम पूरा हो
इसे भी पढ़े:- 8 ऐसे तरीके जिससे हम WhatsApp के द्वारा अपना बिजनेस बढ़ा सकते है
Sum if formula क्या है और functionका उपयोग कहाँ कहाँ हो सकता है