Difference Between Businessman And Entrepreneur

इस पोस्ट में हम समझेंगे की एक Businessman और Entrepreneur में क्या अंतर होता है और ये भी समझगे की कैसे हम Businessman से Entrepreneur बन सकते है

Businessman aur Entrepreneur Kya Anter Hota Hai

सबसे पहले समझते है कि Businessman कौन होता है

  • बिजनेसमैन मार्केट में पहले से हीं उपलब्ध किसी प्रोडक्ट/सर्विस का व्यवसाय करने वाला या प्रोडक्ट/सर्विस होता है।
  • एक बिज़नेसमैन पूरी जांच परख के बाद किसी ऐसे व्यवसाय का चुनाव करता है जिसकी मार्केट में काफी माँग हो.
  • एक बिज़नेसमैन का सीधा कैलकुलेशन ये होता है कि मार्केट में जिस प्रकार का प्रोडक्ट या सर्विस की माँग मार्केट में ज्यादा होती है
  • अगर उसी में व्यवसाय किया जाए तो लाभ भी अधिकतम होगा।
  • ऐसे में ये व्यवसाय पहले से हीं मार्केट में उपलब्ध होता है तो बिजनेसमैन के पास उससे सम्बंधित डेटा भी होता है
  • जिससे कैलकुलेशन करके यह अच्छी तरह समझा जा सकता है कि विफलता की संभावना कितनी है.
  • ज्यादातर ऐसे बिजनेस में विफलता हाथ नहीं लगती.

अब समझते है कि Entrepreneur कौन होते हैं

  • इंटरप्रेन्योर मार्केट में एक नए प्रोडक्ट या सर्विस की शुरुआत करते हैं और उसके व्यवसाय को आगे बढ़ाते हैं.
  • एक इंटरप्रेन्योर भी पहले मार्केट की जांच परख करता है लेकिन उसका ऐसा करने का उद्देश्य बिज़नेसमैन के ऐसा करने के उद्देश्य से काफी अलग होता है.
  • एक इंटरप्रेन्योर मार्केट की गहनता से जांच परख इसलिए करता है
  • ताकि वो यह पता लगा सके कि आखिर ऐसी कौन सा प्रोडक्ट या सर्विस है जिसकी लोगों को जरुरत तो है
  • लेकिन अभी उस जरुरत को पूरा करने के लिए मार्केट में चीज़ उपलब्ध नहीं है.
  • लोगों की ऐसी जरुरत का पता चलते हीं इंटरप्रेन्योर उसका हल ढूँढने की कोशिश करता है और हल समझ आते हीं उसके पास एक आईडिया आ जाता है
  • और फ़िर वो उसी आईडिया से एक पूरा बिज़नस प्लान तैयार करता है.
  • बिज़नस के उलट इंटरप्रेन्योरशिप में विफलता का डर बहुत अधिक होता है
  • क्योंकि जब आप कोई काम पहली बार करने जा रहे हैं तो उसमें रिस्क तो होता हीं है.

कुछ ऐसे पॉइंट जो Businessman और Entrepreneur को अलग करते है

  • Businessman अपना ज्यादातर काम खुद ही करना चाहता है
  • जबकि Entrepreneur अपने ज्यादातर काम के लिए सोर्सिंग कराता है।
  • इसे उदारहण से समझते है
  • 1:-बिलगेट्स मिक्रोसॉफ़्ट का एप्लीकेशन नहीं बनते है।
  • 2 :-ओला -उबर के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है।
  • 3:- OYO के पास अपना कोई होटल नहीं है।
  • 4 :- स्वॅगी – जोमेटो का अपना कोई रेस्टोरेंट नहीं है।
  • 5 :- Amazon और Flipkart ज्यादातर प्रोडक्ट अपने नहीं है।
  • मतलब Businessmen अपना सारा Business में अपना पैसा अपनी मैनपावर और अपने स्पेस का उसे करता है या कही से उधार लेता है
  • और इसका एक फायदा होता है की बिजनेसमैन को ज्यादा प्रॉफिट होता है
  • एक Entrepreneur अपना ज्यादातर काम मैनपॉवर और स्पेस दूसरे का यूज करके बहुत कम प्रॉफिट कमाता है
  • लेकिन वो बहुत कम प्रॉफिट इतने ज्यादा जगह से कमाता है कि अगर वो काम अच्छे से करे तो बिजनेसमैन से आगे निकल जाता है

एक Businessman कैसे Entrepreneur बन सकता है

  • मान लीजिये एक बिजनेसमैन एक जगह अपने पुरी मेहनत के साथ एक काम करते है और आप उसमे एक लाख रुपये बचाते है
  • अगर वही काम किसी और से और एक सिस्टम के तहत कराते है तो आपका 80 हजार रुपए खर्च हो जाता है
  • लेकिन आपका काम आपके ना रहने पर भी वैसा ही होता है जैसा आपके रहने पर होता है।
  • तो यहाँ बिजनेसमैन को 80 हजार रुपए का नुकसान दीखता है
  • जबकि ऐसा नहीं है अब इसे एक Entrepreneur के हिसाब से देखते है
  • Businessmen अपना पूरा टाइम लगाकर 80 हजार रुपए ज्यादा कमा सकता था
  • अगर Businessmen ऐसा ही सेटअप 10 जगह और कर दे जहाँ केवल सिस्टम के बल पर Businessmen को हर जगह से 20 हजार रुपए मतलब की 2 लाख रुपये की कमाई हो सकती है
  • ये सेटअप 10 जगह से ज्यादा भी हो सकता है।
  • एक और इंट्रेस्टंग बात की आपको केवल थोड़ा टाइम निकल कर बस मॉनिटर करना है और बाकि टाइम आप फ्री है
  • अब आप अपना बिजनेस और बढ़ने के लिया भी फ्री है अब यहाँ इस तरह आप बिजनेसमैंन से Entrepreneur बन सकते है।
  • इस पोस्ट में आपने सीखा कैसे Businessman और Entrepreneur दोनों में क्या Difference है
  • और हम कैसे Businessman से निकलकर और Entrepreneurसकते है
  • अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है
  • अगर आप किसी और टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते है तो आप कमेंट करे
  • हम आपक बहुत जल्दी आपको उस टॉपिक के ऊपर आर्टिकल प्रोवाइड करा देंगे।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights